सोमघृत
आयुर्वेदिक ग्रन्थ 'भैषज्य रत्नावली' के योनि व्याप. चिकित्सा प्रकरण में श्लोक क्र. ८५ से ९१ तक 'सोम घेत सम्बन्धी विवरण दिया गया है। यहां बताया गया है कि गर्भ स्थापना के दो मास पूरे होने पर, तीसरे मास से लेकर आठवां मास पूरा होने तक यानि छ: माह तक गर्भवती स्त्री को सोमघृत' का सेवन अवश्य करना चाहिए।
सोम घृत के विषय में कहा है-
द्विमास गर्भिणी नारीषण्मासानुपयोजयेत्।
सर्वज्ञ जनयेत्पुत्रं सर्वामयविवर्जितम्।।
अर्थात् गर्भ स्थित होने के दो मास पश्चात् छः मास तक गर्भवती स्त्री को इस घृत का सेवन यथाविधि करना चाहिए। इसके सेवन से बुद्धिमान, सर्व रोग रहित और मार शब्द उच्चारण करने वाला पुत्र (शिशु) उत्पन्न होता है।
आगे के श्लोक में सोमघृत को पुरुषों के लिए भी गुणकारी बताया है यथा-
योनि दुष्टाश्च या नायोरतोदुष्टाश्च ये नराः ।
स्त्रीणां पुंसांदोषहरं घृत मेतदनुत्तमम्।।
अर्थात् जो स्त्री योनि रोगों से और पुरुष वीर्य रोगों से दुःखी हों उन्हें अपने दोष दूर करने के लिए इस उत्तम घृत का सेवन करना चाहिए।
उपयोग - दम्पत्ति के लिए सेवन योग्य यह उत्तम योग स्त्री-पुरुष के शरीर को शक्तिशाली और रोगरहित तो करता ही है उनकी सन्तान पर भी अच्छा प्रभाव करता है।
'जड़ गद्गद् मूकत्वं पानोदेवापकर्षति' (भैषज्य रत्नावली) के अनुसार यदि दम्पत्ति
इस घृत का नियमित सेवन करें तो उत्पन्न होने वाला शिशु बुद्धिहीन, जड़मति, हकलाने या तुतलाने वाला अथवा गूंगा बहरा नहीं हो सकता। अतिशयोक्ति अलंकार का प्रयोग करते हुए इस घृत की प्रशंसा में यहां तक कह दिया कि 'नाग्निर्दहति तद्वेष्म न वज्रमुपहन्ति
च। न तत्र म्रियते बालो यत्रास्ते सोम संज्ञितम्।' अर्थात् जिस परिवार में इस घृत का सेवन किया जाता है उस परिवार को (व्याधि ताप की) अग्नि जला नहीं सकती, उसे
(भयानक रोगों के) वज्रपात से नष्ट नहीं किया जा सकता और उस घर का बच्चा अकाल मृत्यु का शिकार नहीं हो सकता। इसे सुबह शाम गर्म दूध में डाल कर सेवन करना चाहिए।
सोमघृत बनाने की विधि
यद्यपि सोमघृत को घर पर तैयार कर लेना हर किसी के वश की बात नहीं है
तथापि यदि मनुष्य सुदृढ़ संकल्प के साथ प्रयत्न करे तो क्या नहीं कर सकता। जो
व्यक्ति ऐसी सुदृढ़ संकल्प-शक्ति रखते हों और सोमघृत स्वयं ही तैयार करने की तीव्र
इच्छा रखते हों, वे इसे स्वयं बना सकें, इस विचार से हम सोमघृत बनाने का सम्पूर्ण
विवरण शास्त्र के आधार पर, यहां प्रस्तुत कर रहे हैं चिकित्सा में उपयोगी यह योग बना बनाया आयुर्वेद स्टोर पर मिल जाता है या ऑनलाइन भी इसे मंगवा सकते है कीमत यहाँ देखे https://amzn.to/3kiOkI3
भैषज्य रत्नावली के 'योनि व्याप चिकित्सा प्रकरण' के श्लोक क्र. ८५ से ९१
तक के ७ श्लोकों में 'सोमघृत' का जो विवरण दिया गया है उसके आधार पर सरल
शैली में इस योग को बनाने की विधि प्रस्तुत है-
घटक द्रव्य - गाय का शुद्ध घी दो किलो, सफ़ेद सरसौं, वच, ब्राह्मी, शंखपुष्पी,
पुनर्नवा, क्षीरकाकोली, कूठ, मुलहठी, कुटकी, मुनक्का-गम्भारी फल, फालसे, श्वेत सारिवा,
कृष्ण सारिवा, हरिद्रा, पाठा, भांगरा, देवदा
गर्भवती महिलाओं को आयुर्वेद सोमघृत का वरदान है मेने कई महिलाओं को इसका सेवन करवा कर देखा बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता डिलेवरी नार्मल हो जाती है मालूम ही नही पड़ती तथा डिलिवरी के वक्त होने वाली तकलीफ़ से भी महिलाएं बच जाती है शिशु जो होता है इम्यूनिटी बहुत अच्छी होती है शिशु कई गम्भीर रोगों से बचा रह सकता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस अमृत समान घृत का सेवन अवश्य करना चाहिए नवमास चिकित्सा में उपयोगी यह योग बना बनाया आयुर्वेद स्टोर पर मिल जाता है या ऑनलाइन भी इसे मंगवा सकते है
आपको नए बेबी की बधाई!
चाहे आप पहली बार माता-पिता बनने वाले हों या पहले से ही माता-पिता हों, एक नवजात शिशु हमेशा अद्भुत होता है. सभी तरह के बेबी प्रोडक्ट के साथ खुशियां दोगुनी हो जाती हैं. एक छोटे बच्चे की क्या ज़रूरते हैं? अपने नन्हे से बच्चे के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण चीजों की हमारी लिस्ट देखें. पैरेंटिंग का आनंद लें! https://amzn.to/37YvNKY
Somaghrit
Yoni Vyapa of Ayurvedic text 'Bhaishajya Ratnavali'. Verse no. From 85 to 91, details related to 'Som Ghet' have been given. It has been told here that on the completion of two months of pregnancy, from the third month to the completion of the eighth month, that is, for six months, a pregnant woman must consume 'Somaghrita'.
It is said about Soma Ghrita-
Dwimas pregnant woman narishanmasanupayoyet.
Omniscient Janayatputram Sarvamayavivarjitam.
That is, after two months of pregnancy, a pregnant woman should consume this ghee properly for six months. By its consumption a son (child) is born intelligent, free from all diseases and who pronounces the word kill.
In the next verse, Somghrita is said to be beneficial for men as well, such as-
Yoni dushtascha or nayortodushtascha ye naraah.
Streenam Punsandoshaharam Ghrit Metadanuttamam.
That is, women who are suffering from vaginal diseases and men suffering from semen diseases, they should consume this excellent ghee to remove their defects.
Uses - This excellent yoga for the couple to be consumed, not only makes the body of men and women strong and disease free, it also has a good effect on their children.
According to 'Jada Gadgad Mookatvam Panodevapakarshati' (Bhaisajya Ratnavali), if the couple
If this Ghrita is consumed regularly, then the child born cannot be brainless, sluggish, stuttering or quivering or dumb-deaf. Using exaggerated ornamentation, in praise of this ghee, he even said that 'Nagnidardhati tadveshma na vajramuphanti'
NS. Na tatra mriyate balo yatraste som sangyatam. That is, in the family in which this ghee is consumed, the fire cannot burn that family.
(of terrible diseases) cannot be destroyed by thunder and the child of that house cannot be the victim of premature death. It should be consumed by putting it in warm milk in the morning and evening.
How to make Somaghrit
Although it is not everyone's control to prepare Somaghrit at home.
However, if a man tries with a strong determination, what cannot he do? that
Persons possess such strong will power and have a strong desire to prepare Somaghrit themselves.
If they wish, they can make it themselves, with this idea we have the complete idea of making Somaghrit.
The details are presented here, on the basis of scripture, this yoga is made useful in medicine, it is available at Ayurveda store or can also be ordered online, see the price here https://amzn.to/3kiOkI3
Verse no. 85 to 91
Simple on the basis of the description given in the 7 verses of 'Somaghrit'.
The method of making this yoga in style is presented-
Components - two kg of pure cow's ghee, white mustard, vacha, brahmi, conchpushpi,
Punarnava, Kshirkakoli, Kuth, Liquorice, Kutki, Munakka-Gamri fruit, Phalse, White Sariva,
Krishna Sariva, Haridra, Patha, Bhangra, Devada
Pregnant women are blessed with Ayurveda Somghrit, I have seen many women get very good results by consuming it, the delivery becomes normal, it is not known and women are also saved from the troubles during delivery, the baby which is immunity is very good. It is possible that the baby can be protected from many serious diseases, so pregnant women must consume this nectar-like ghrita, useful in Navamas medicine, this yoga is made available in Ayurveda stores or can also be ordered online.







0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें