गर्भपाल रस
कई कारणों से कुछ महिलाएं गर्भ-धारण करने के बाद या तो गर्भ को प्रसवकाल तक सम्भाल नहीं पाती और उनका गर्भ गिर जाता है या प्रसव के समय गड़बड़ हो जाती है जिससे या तो बच्चा मरा हुआ पैदा होता है या पैदा होते ही मर जाता है जो गर्भकाल के दौरान गर्भवती ब्दारा की गई आहार-विहार सम्बन्धी किसी भूल या लापरवाही का परिणाम होता है । आयुर्वेद ने गर्भवती स्त्री को ऐसी स्थितियों से बचाने के लिए एक उत्तम योग प्रस्तुत किया है
गर्भपाल रस । इस योग का परिचय प्रस्तुत है।
घटक द्रव्य - शुद्ध सिंगरफ, नाग भस्म, शतपुटी, बंग भस्म,
दालचीनी, तेजपात, इलायची, सोंठ, पीपल, काली मिर्च, धनिया, काला जीरा, चव्य, मुनक्का, देवदारु-सभी द्रव्य १०-१0 ग्राम, लोह भस्म ५ ग्राम
आयुर्वेदिक योग संग्रहनिर्माण विधि-सभी द्रव्यों को भली भांति मिला लें। सफ़ेद अपराजिता (कोयल) के रस में सात दिन तक खरल करके १-१ रत्ती (एक ग्राम में आठ रत्ती) की गोलियां बना कर सुखा लें और शीशी में भर लें।
यहाँ से ऑनलाइन खरीदे
मात्रा और सेवन विधि - १ या २ गोली, दिन में दो बार (सुबह शाम)
मुनक्का के पानी के साथ गर्भवती को दें। १०-१२ मुनक्का एक कप पानी में डाल कर घण्टे भर रखें फिर मसल कर छान लें। यह मुनक्का का पानी है।
लाभ - यह गर्भस्राव या गर्भपात होने से गर्भवती को बचाता है और गर्भ का पालन-पोषण एवं रक्षण करता है। यह गर्भ और गर्भवती दोनों को ही बल प्रदान करता है। गर्भवती को होने वाली व्याधियों जैसे
अतिसार, ज्वर, प्रदर, श्वास, खांसी, उलटी, अरुचि, मन्दाग्नि, वात प्रकोप, दर्द, कब्ज, सिर दर्द आदि को दूर कर गर्भ को बलवान और निरोग रखता है । कई स्त्रियों को गर्भधारण करने के बाद अक्सर भोजन करने पर तत्काल उलटी, चक्कर, घबराहट, सिर दर्द व कमर दर्द होने के लक्षण प्रकट होते हैं। ऐसी स्थिति में कामदुधा रस, प्रवाल भस्म या सुवर्ण माक्षिक भस्म के साथ गर्भपाल रस का सेवन करने से इन विकारों का शमन होता है। गर्भपाल रस का सेवन, सुबह शाम पूरे गर्भकाल में किया जा सकता है और करना चाहिए भी
garbhapal RAS
For a variety of reasons, some women either end the pregnancy after conceiving
Unable to sustain the delivery period and their pregnancy falls or becomes disturbed at the time of delivery causing either the child to be born stillborn or dies soon after birth due to any dietary mistake made by the pregnant during the gestation period or Negligence results. Ayurveda has presented an excellent yoga to save the pregnant woman from such situations.
Garbage juice. An introduction to this yoga is given.
Ingredients: Pure Singraf, Nag Bhasma, Shataputi, Bang Bhasma,
Cinnamon, bay leaf, cardamom, dry ginger, peepal, black pepper, coriander, black cumin, chavya, raisins, cedarwood - all substances 10-10 grams, iron ash 5 grams
Ayurvedic Yoga Sangrah Nirman Method - Mix all the ingredients well. Make tablets of 1-1 ratti (eight ratti in one gram) after drying it for seven days in the juice of white Aparajita (cuckoo), dry it and fill it in a vial.
Dosage and dosage - 1 or 2 tablets, twice a day (morning and evening)
Give it to pregnant with dry grape water. Put 10-12 raisins in a cup of water and keep it for an hour, then mash it and filter it. This is grape water.
Benefits - It protects the pregnant from miscarriage or miscarriage and nurtures and protects the fetus. It provides strength to both the fetus and the pregnant. diseases caused by pregnancy
By removing diarrhoea, fever, leucorrhoea, breathlessness, cough, vomiting, anorexia, heartburn, vata aggravation, pain, constipation, headache etc. Keeps the fetus strong and healthy. Many women, after conception, often have symptoms of vomiting, dizziness, nervousness, headache and back pain immediately after taking food. In such a situation, consuming Garbhpal Ras with Kamdudha Ras, Praval Bhasma or Suvarna Makshik Bhasma helps to quench these disorders. Garbhpal juice can and should be consumed throughout pregnancy in the morning and evening.






0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें