वेलकम यहाँ आपको आयुर्वेद से जुड़ी हर दवाई की जानकारी मिलेगी Welcome here you will get information about every medicine related to Ayurveda

लोकप्रिय पोस्ट

AMAZON

https://www.amazon.in/AQUA-PURE-Alkaline-Copper-Technology/dp/B0CQT4LSZB?_encoding=UTF8&pd_rd_w=OwkhZ&content-id=amzn1.sym.bf0c181a-1ea3-4658-bbcb-7b5029756923&pf_rd_p=bf0c181a-1ea3-4658-bbcb-7b5029756923&pf_rd_r=W1TK6REW7T2F8ENE3QKA&pd_rd_wg=6v7cu&pd_rd_r=6122cbcd-c750-46c3-9888-04d5d34e7d7a&th=1&linkCode=ll1&tag=rehan0e-21&linkId=22bf0b59c57c3c091cbba432591e1007&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

अर्जुनारिष्ट

 अर्जुनारिष्ट का उल्लेख सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक ग्रन्थ भैषज्य रत्नावली

के 'हृद्रोग चिकित्सा प्रकरण' में पार्थारिष्ट के नाम से मिलता है





  इस ग्रन्थ के

अनुसार - हत्फुफ्फुस गदान् सर्वान् हन्त्ययं बलवीर्यकृत् - अर्थात् इसको

सेवन करने से हृदय और फुफ्फुस में उत्पन्न हुए समस्त विकार नष्ट होते है और

बलवीर्य की वृद्धि होती है । ग्रन्थकार ने इसे 'पार्थारिष्ट' कहा है और यह सभी

जानते हैं कि 'पार्थ' अर्जुन का ही पर्यायवाची शब्द है। इस योग के विषय में

चर्चा करने से पहले थोड़ा परिचय अर्जुन' वृक्ष के विषय में प्रस्तुत कर देना उचित

एवं उपयोगी होगा । भाव प्रकाश निघण्टु में लिखा है

ककुभ: शीतलो हृद्यःक्षतक्षयविषास्रजित्।

मेदोमेह व्रणान् हन्ति तुवरः कफपित्तहृत् ॥

भाषा भेद से नाम भेद - सं.- ककुभ । हि.- अर्जुन । म.- अर्जुन,

सालढोल । गु.- सादड़ो, आसोंदरो । बं.- अर्जुनगाछ । कन्न. - मद्दि । ते.-

तेलमद्दि । ता.- मरुदमरम हं.- अर्जुन (ArJun) लै.- टर्मिनेलिया अर्जुन

(Terminalia Arjun)

गुण - यह शीतल, हृदय को बल देने वाला व हितकारी, कसैला और

क्षत(घाव), क्षय, विष, रुधिर विकार, मेद (चर्बी), प्रमेह, व्रण, कफ और

पित्त को नष्ट करने वाला है। इसकी छाल कषाय रस युक्त और बल्य (बल देने

वाली) है तथा हृदय के रोगों को दूर करने के लिए सेवन योग्य है। यह हृदय

की धड़कन को ठीक और नियमित करने वाली श्रेष्ठ औषधि है।

परिचय - इसका वृक्ष बहुत बड़ा और लगभग ६० से ८० फिट ऊंचा

होता है। भारत में यह खास कर हिमालय की तराई, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश

आदि प्रान्तों में कुदरती तौर पर पैदा होता है जबकि अन्य प्रान्तों में बोने पर

पैदा होता है। यह जंगली वृक्ष है और नदी-नालों के किनारे कतारबद्ध इसके

ऊंचे-ऊंचे वृक्ष देखे जा सकते हैं। इसके पत्ते अमरुद के पत्तों जैसे होते हैं और

डण्ठल के पास दो गांठें होती हैं । ग्रीष्म काल में इसमें फूल आते हैं और

शीतकाल में फल लगते हैं। इसके फूल हरापन लिये सफ़ेद होते हैं और मंजरी

तरह कंगूरेदार होते हैं।के रूप में लगे होते हैं। इसके फल गोल और कम गूदे वाले और कमरख की 

उपयोग - विशेष रूप से अर्जुन की छाल उपयोगी होती है जो हृदय के लिए बहुत हितकारी होती हैं। इसके अलावा यह प्रमेह, रक्तविकार, रक्तपित्त, पित्तप्रकोप, क्षय और खांसी तथा घाव को ठीक करने में भी सफल सिद्ध होती है। चिकित्सकों और हृदय रोग विशेषज्ञों ने अपने परीक्षण एवं अनुसन्धान में, इसे हृदय के विकार और व्याधियों को दूर करने में बहुत गुणकारी पाया है। इस चूर्ण को सेवन करने से हृदय विकार एवं दौर्बल्य के रोगी को बहुत लाभ होता है । इसकी छाल को गुड़ के साथ दूध में उबाल कर एक कप दूध प्रतिदिन रात को सोते समय पीने से हृदय प्रदेश की सूजन ठीक होती है। पेशाब के साथ शुक्र गिरना (धातु स्राव) बन्द होता है। मुख्यतः तो यह योग

हार्ट पेशेन्ट यानी दिल के मरीज़ के लिए ही उपयोगी और अपने आप में बेजोड़ दवा है । स्त्री पुरुषों के लिए यह समान रूप से उपयोगी है। इसको मुख्य द्रव्य के रूप में लेकर कुछ और घटक द्रव्यों के साथ 'अर्जुनारिष्ट' नामक आयुर्वेदिक योग बनाया जाता है जो बाज़ार में आयुर्वेदिक औषधि विक्रेता के यहां आयुर्वेदिक निर्माताओं के द्वारा निर्मित बाटलपेक में मिलता हैं इसका फार्मूला इस प्रकार है -

अर्जुनारिष्ट

घटक द्रव्य-अर्जुन की छाल चार किलो, द्राक्षा (दाख या मुनक्का) २

किलो और महुए के फूल ८00 ग्राम, गुड़ ४ किलो, धाय के फूल ८०० ग्राम

और पानी ४००लिटर।

निर्माण विधि - ऊपर दिये गये घटक द्रव्यों की मात्रा, इसी अनुपात .

में, कम या ज्यादा की जा सकती है। अर्जुन वृक्ष की छाल, मुनक्का और महुआ

के फूल - तीनों को मोटा मोटा जौ कुट) कूट कर ४० लिटर पानी डाल कर

उबालें और काढ़ा करें। जब जल एकचौथाई अंश यानी १० लिटर शेष बचे तब

उतार कर छान लें। ठण्डा करके गुड़ और धाय के फूल डाल कर मिट्टी के

बर्तन में भर दें व ढक्कन लगा कर एक माह तक रखा रहने दें। एक माह बाद

इसे छान कर शीशियों में भर लें।

इसे आप ऑनलाइन अमेज़ोन जेसी विसवासनीय कंपनी से बुलवा सकते हे जिसका लिंक यहाँ दिया हे आप इसे आसानी से घर बेठे बुला सकते हे

मात्रा और सेवन विधि- इसे दोनों वक्त, सुबह शाम भोजन के बाद, २-२ चम्मच मात्रा में, आधा कप पानी में घोल कर पिएं।

लाभ- लगातार कुछ दिनों तक पीने से पित्त प्रकोप, हृदय रोग, हृदय

की निर्बलता, फेफड़ों की सूजन, हृदय का दर्द, धड़कन की शिथिलता आदि

व्याधियां नष्ट होती हैं । धड़के की बीमारी ठीक होती है और दिल मजबूत

होता है।

यह बनी बनाई आयुर्वेद मेडिकल पर मिल जाती हे या यहाँ से खरीदे https://amzn.to/2VVFSpX

यह योग आयुवेद का चमत्कार ही हे जो  बीमारी को ऐलोपेथी मे लाखो रूपये मे ठीक किया जाता हे उसे ये योग घर बेठे ठीक कर देता हे

मात्रा और सेवन विधि-  सुबह शाम 15 ML  आधे कप मात्रा में ठण्डे पानी के साथ लेना



Arjunarishta is mentioned in the well-known Ayurvedic text Bhaishajya Ratnavali.

It is found in the name of Partharishta in the 'Heart Therapy Case'.








  of this text

According to - hatphuffus gadan sarvan hantyyam balviryakrit - that is, to this

By consuming it all the disorders arising in the heart and lungs are destroyed and

There is an increase in strength. The author has called it 'Partharishta' and it is all

We know that 'Parth' is synonymous with Arjuna. about this yoga

Before discussing, it is appropriate to present a little introduction about the Arjuna tree.

And will be useful. Bhav Prakash is written in Nighantu

Kakubh: Sheetlo hearthakshay-Vishasrajit.

Medomeh Vranan Hanti Tuvarah Kaphapittahrut.

Name difference from language difference - No. - Kakubh. H.- Arjuna. M.- Arjuna,

Saldhol. G.- Sadado, Asondro. B. Arjunagachh. Kann. - Maddi. te.-

Oil. Ta.- Marudamaram H.- Arjuna (ArJun) L.- Terminalia Arjuna

(Terminalia Arjun)

Qualities - It is soft, heart-strengthening and beneficial, astringent and

Kshata (wounds), decay, poison, blood disorders, meda (fat), prameha, ulcers, phlegm and

Bile destroyer. Its bark containing astringent juice and balya (to give strength)

Vali) and is consumed to remove heart diseases. this heart

It is the best medicine to cure and regulate the heartbeat.

Introduction - Its tree is very big and about 60 to 80 feet high

it happens. In India, especially in the foothills of the Himalayas, Bengal, Bihar, Madhya Pradesh

It is born naturally in Adi provinces, while in other provinces it is sown on

is born. It is a wild tree and it is lined with rivers and streams.

Tall trees can be seen. Its leaves are like guava leaves and

There are two knots near the stalk. It flowers in summer and

Fruits bear fruit in winter. Its flowers are greenish white and the manjari

They are kind. They are engaged in the form. Its fruits are round and less fleshy and of kamarkha.

Uses - The bark of Arjuna is especially useful, which is very beneficial for the heart. Apart from this, it also proves successful in curing gonorrhea, blood disorders, hematuria, biliary atresia, caries and cough and wounds. Physicians and cardiologists, in their tests and research, have found it very effective in removing heart disorders and diseases. By consuming this powder, the patient of heart disorder and debility is very beneficial. Boil its bark in milk with jaggery and drink one cup of milk every night at bedtime, it cures swelling of the heart region. Falling of semen (metal secretion) with urine stops. mainly this yoga

It is useful for heart patient i.e. heart patient and is a unique medicine in itself. It is equally useful for men and women. Taking this as the main substance, along with some other ingredients, an Ayurvedic yoga called 'Arjunarishta' is made, which is available in the market at the Ayurvedic medicine seller in the bottlepack manufactured by Ayurvedic manufacturers, its formula is as follows -

Arjunarishta

Ingredients: Four kilograms of Arjuna's bark, Draksha (vine or raisin) 2

Kg and Mahua flowers 800 grams, Jaggery 4 kg, Dhaya flowers 800 grams

and 400 liters of water.

Manufacture Method - The quantity of the above-mentioned constituents, in the same ratio.

In, more or less can be done. Arjuna tree bark, dry grapes and mahua

ki flowers - after grinding all three coarse barley kut) and adding 40 liters of water

Boil and brew. When water remains one-fourth part i.e. 10 liters then

Take it off and filter it. After cooling, add jaggery and rice flowers to the soil.

Fill it in the vessel and cover it with a lid and keep it for a month. one month later

Filter it and fill it in vials.

Dosage and intake method- Drink it both in the morning and evening after meals, in the quantity of 2-2 spoons, dissolved in half a cup of water.

Benefit- Pitta outbreak, heart disease, heart disease by drinking continuously for a few days.

Weakness of the lungs, Swelling of lungs, Heart pain, Dysfunction of heartbeat etc.

Diseases are destroyed. Heart disease is cured and heart is strong


it happens.

This ready made is available on Ayurveda Medical or buy from here https://amzn.to/2VVFSpX

This yoga is the miracle of Ayurveda, the disease that is cured in allopathy in lakhs of rupees, this yoga cures it sitting at home.

Dosage and intake method- Take 15 ml in the morning and evening with half a cup of cold water.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें