वीर्यशोधनवटी
मनुष्य स्वस्थ, बलवान और निरोग बना रहे इसकी पहली शर्त उचित और नियमित आहार-विहार तथा शुद्ध सात्विक आचार-विचार का पालन करना है। जो ऐसा नहीं करते या कर नहीं पाते वे अस्वस्थ, कमज़ोर और बीमारबने रहते हैं। तेज़ मिर्च मसालेदार व तले हुए पदार्थ, खटाई, अण्डा, मांस, मद्य और धूम्रपान का सेवन करने वालों तथा कामुक वातावरण में रहने, कामुक दृश्य कामुक चिन्तन करने वालों की धातुएं दूषित एवं क्षीण होती रहती हैं । ऐसे पुरुष धातु-दौर्बल्य, धातुक्षीणता, शुक्रवाहिनी की निर्बलता, ध्वज भंग, यौनांग शिथिलता, स्वप्नदोष, प्रमेह, शीघ्रपतन आदि नाना प्रकार के यौन रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं। जैसे मैले कपड़े को रंगने पर अच्छा रंग नहीं चढ़ता वैस ही यदि शरीर की धातुओं को, विशेष कर शुक्र धातु को दोषरहित और पुष्ट न किया जाए तो कोई भी पौष्टिक नुस्खा या पोषक आहार पूरा-पूरा गुण व लाभ नहीं कर पाता और सेवन कर्ता को यह खयाल होता है कि नुस्खा ही बेकार है या पोषक आहार लेने से भी कोई लाभ नहीं । आयुर्वेद की दृष्टि बड़ी विहंगम और सूझबूझ बहुत गहरी है, बहु-आयामी और विशाल है इसलिए मनुष्य को स्वस्थ तथा निरोग रखने के जितने व्यापक प्रयास आयुर्वेद ने किये हैं उतने अन्य किसी भी चिकित्सा शास्त्र ने नहीं किये हैं। आवश्यकता इस बात की है कि हम आयुर्वेद को गहराई से जानें, समझें और इसका भरपूर प्रयोग करें।
एक विदान पाठक ने हमें लिखा है कि आयुर्वेद सम्भवतः समय के साथ नहीं चल पाया है। दवाइयां काफी महंगी हैं और प्रोफेशनल वैद्यों की कमी है । यह पत्र काफ़ी विस्तृत है और विदान पत्र-लेखक ने इसमें कुछ विचारणीय मुढ्ढे प्रस्तुत किये हैं। उनकी इस बात के उत्तर में निवेदन है कि आयुर्वेद शास्त्र को समय से क्या लेना देना है और वह कोई जीवित प्राणी नहीं है जो समय के साथ चलने का प्रयास करे। कोई भी शास्त्र, दर्शन या साहित्य स्वयं जीवन्त और सचेतन नहीं होता लिहाज़ा स्वयं सक्रिय भी नहीं हो पाता। ये सब तो उपयोग करने वालों पर निर्भर होता है कि वे उनका उचित और हितकारी ढंग से उपयोग करें। प्यासा यदि कुए के पास न जाए, पानी न पिए तो कुए को क्या पड़ी है कि वह प्यासे के पीछे पीछे भागे, उसके क़दम से कदम मिला कर चले और निवेदन करे कि पानी हाज़िर है प्यास बुझा लीजिए। इसी प्रकार यह हम पर ही निर्भरहै कि हम आयुर्वेद से या किसी भी वस्तु से लाभ उठाने के लिए प्रयत्न करें और सफलता प्राप्त करें। न करें तो मर्जी हमारी। जो पुरुष धातुविकार और यौन दौर्बल्य के शिकार होते हैं वे ही यौन- व्याधियों से ग्रस्त रहते हैं। ऐसे रोगियों को पौष्टिक और बलवीर्य वर्द्धक नुस्खों या औषधियों का सेवन करने से पहले, एक तो उचित विधि से विरेचक द्रव्य (जैसे छोटी हरड़ का चूर्ण) का सेवन कर पहले पेट साफ़ करके क़ब्ज़ दूर कर लेना चाहिए और दूसरे वीर्य शोधन वटी का सेवन करके धातु शुद्ध, निर्विकार और पुष्ट कर लेना चाहिए। कई बार तो केवल इसके सेवन से ही सब व्याधियां नष्ट हो जाती हैं और रोगी भला चंगा हो जाता है लिहाजा अन्य किसी पौष्टिक नुस्खे को सेवन करने की ज़रूरत ही नहीं रह जाती। एक मोटी बात हमेशा खयाल में रखना चाहिए कि यौन रोगों से बचने और सशक्त बने रहने के लिए दिमाग और पेट का साफ़ रहना यानी विकार रहित रहना निहायत ही जरूरी होता है। इतनी जानकारी व समझाइश देना ज़रूरी था लिहाज़ा इतनी भूमिका प्रस्तुत करने के बाद अब 'वीर्यशोधन वटी' की चर्चा शुरू करते हैं। सुप्रसिद्ध आयुर्वेदिक ग्रन्थ 'रस तन्त्रसार व सिद्ध प्रयोग संग्रह' पृष्ठ ७७८ पर चिकित्साचन्द्रोदय' नामक ग्रन्थ से उद्धृत कर 'वीर्यशोधन वटी' नामक नुस्खे का विवरण दिया गया है। इस वटी के उपयोग की चर्चा इन
शब्दों में की गई है- यह वटी शुक्र में रहे हुए दूषित घटकों (तत्वों) का शोधन करती है, उष्णता का शमन कर स्तम्भन शक्ति को बढ़ाती है तथा शुक्राशय और शुक्रवाहिनी के वात प्रकोप और शिथिलता को दूर करती है। इससे विविध प्रमेह, धातुदोष, मूत्ररोग, निर्बलता आदि विकार दूर होकर शक्ति वृद्धि होती है।" वीर्यशोधन वटी का नुस्खा इस प्रकार - घटक द्रव्य-चांदी के वर्क, वंग भस्म, प्रवाल पिष्टी, शुद्ध शिलाजीत और गिलोय सत्व - ये सब १०-१० ग्राम तथा कपूर ३ ग्राम । सबको मिला कर शिलाजीत के साथ जल में खरल करके १-१ रत्ती की गोलियां बना ली जाती हैं। यदि प्रवाल पिष्टी के स्थान पर सुवर्णमाक्षिक भस्म को मिलाया जाए तो यह नुस्खा उष्णता को शान्त करने में विशेष रूप से उपयोगी हो जाता है। यह नुस्खा 'वीर्यशोधन वटी' के ही नाम से श्रीकृष्ण गोपाल आयुर्वेदभवन, कालेड़ा(अजमेर) और व्यास फार्मास्युटिकल्स, इन्दौर आदि औषधि निर्माता बनाते हैं जो आयुर्वेदिक स्टोर्स पर बाज़ार में मिलता है, इसे आप ऑनलाइन अमेज़ोन जेसी विस्वासनीय कंपनी से बुलवा सकते हे जिसका लिंक यहाँ दिया हे आप इसे आसानी से घर बेठे बुला सकते हे अगर ये आप को नही मिले तो हम से संपर्क करे https://amzn.to/38bvSuV
सेवन विधि व मात्रा- इसकी १ या २ गोली (वटी) सुबह शाम यानी दिन में दो बार कभी भी दूध के साथ सेवन करना चाहिए। इसे कम से कम ६० दिन तक अवश्य सेवन करना चाहिए। किसी भी औषधि को तभी तक सेवन करना चाहिए जब तक विकार दूर न हो जाए। स्वास्थ्य लाभ होने पर औषधि का सेवन बन्द कर देना चाहिए।
निदान- कोई व्याधि किसी न किसी कारण से ही उत्पन्न होती है। इन कारणों को जानने के उपाय करना निदान (Diagnosis) करना कहलाता है। अनेक कारणों से शरीर की सप्त- धातु, जिनमें शुक्र भी शामिल है, विकार ग्रस्त हो जाती हैं और शरीर रोगग्रस्त हो जाता है। हमारे ग़लत आहार-विहार और अनुचित आचार-विचार से ही ये कारण उत्पन्न होते हैं। शुक्र को दूषित करने वाले कुछ प्रमुख कारणों का विवरण यहां प्रस्तुत है। आगन्तुक (बाहर से शरीर को प्रभावित करने वाले) रोग को उत्पन्न करने वाले कारणों में परस्त्रीगमन, अति स्त्री सहवास, हस्तमैथुन, यौन रोगग्रस्त स्त्री पुरुष से सम्पर्क , वेश्यागमन आदि दुराचरण करना मुख्य कारण होते हैं। निज (शरीर के अन्दर पैदा होने वाले) रोग को उत्पन्न करने वाले कारणों में अधिक खटाई व खट्टे पदार्थ, तेज़ मिर्च मसालेदार व तले हुए पदार्थ, अण्डे, मांस, शराब, तम्बाकू एवं मादक का सेवन करना-शरीर की धातुओं को दूषित करने व वीर्य को उष्ण, पतला और विकार ग्रस्त करने वाले मुख्य कारण होते हैं। किसी रोग के इलाज में तेज़ और उष्ण प्रकृति की दवाओं का अति सेवन, पूय प्रधान जीर्ण रोग, प्रमेह, जीर्ण ज्वर, विषम ज्वर, लम्बे समय तक क़ब्ज़ बना रहना, तेज़ धूप या आग के सामने ज्यादा समय तक परिश्रम के काम करना, एक बार खाये भोजन को पचने के पहले ही भोजन या अन्य पदार्थ खाना, दिन में सोना, रात में देर तक जागना, क्रोध चिन्ता और तनाव से ग्रस्त बने रहना और हमेशा कामुक विचार करते रहना आदि कारण भी शुक्र दूषित करने वाले हैं। फिरंग या सूजाक रोग हो गया हो, कोई मूत्र विकार हो गया हो, गरम गरम चाय बार बार पीने की आदत हो, लाल मिर्च का अति सेवन किया हो, लम्बे समय तक बुखार हो तो भी शुक्र दूषित हो जाता है। वातप्रकोप या वातपित्त का प्रकोप होने से जठराग्नि मन्द और कमजोर हो जाती है जिससे धीरे धीर शरीर दुर्बल और कमज़ोर होता जाता है। लम्बे समय तक शरीर में उष्णता बनी रहने से त्वचा और मज्जा का ह्वास होने लगता है जिससे त्वचा रूखी और श्याम वर्ण की हो जाती है। इन सभी कारणों और परिस्थितियों के प्रभाव से शरीर कमज़ोर होता है और शुक्र निर्बल, पतला और दूषित हो जाता है जिससे स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, शिथिलता, ध्वज भंग (लिंग में उत्तेजना व कठोरता न आना) आदि रोग हो जाते हैं।
उपयोग - वीर्यशोधन वटी के सेवन से यह व्याधियां नष्ट हो जाती हैं और शुक्र सबल, पुष्ट, शुद्ध, उष्णतारहित और गाढ़ा होता है। ऊपर बताए कारणों में से जो भी कारण उपस्थित हों उनका सर्वथा त्याग करके इस औषधि का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए अन्यथा औषधि सेवन से लाभ नहीं होगा। कामुक विचार तो बिल्कुल ही नहीं करना चाहिए । स्त्री सहवास भी काफ़ी अन्तराल से करना चाहिए। इसऔषधि के घटक द्रव्य बहुत गुणकारी और पौष्टिक हैं अतः परहेज करते उचित आहार विहार एवं आचरण का पालन करते हुए इस औषधि का नियमित सेवन करने पर अवश्य लाभ होता है। यह योग बना बनाया बाज़ार में मिलता है।
इसे आप ऑनलाइन अमेज़ोन जेसी विस्वासनीय कंपनी से बुलवा सकते हे जिसका लिंक यहाँ दिया हे आप इसे आसानी से घर बेठे बुला सकते हे अगर ये आप को नही मिले तो हम से संपर्क करे
spermatic vati
The first condition for a human being to remain healthy, strong and healthy is to follow proper and regular diet and pure sattvik ethics. Those who do not do or are unable to do so remain unwell, weak and ill. Those who consume hot chili, spicy and fried foods, sour, egg, meat, alcohol and smoking and living in sensual environment, erotic scenes, erotic contemplation, the metals keep getting contaminated and depleted. Such men suffer from various types of venereal diseases like metal-debility, dhatukshanata, weakness of the spermatic cord, flag break, sexual dysfunction, sleep disorders, gonorrhea, premature ejaculation etc. Just as if dirty clothes are not colored properly, similarly, if the metals of the body, especially the Shukra dhatu, are not faultless and strengthened, then no nutritious recipe or nutritious diet can give full benefits and benefits to the consumer. It is thought that the recipe itself is useless or that there is no benefit in taking nutritious food. The vision of Ayurveda is very deep and understanding is very deep, multi-dimensional and vast, so no other medical science has made as much effort as Ayurveda has made to keep human healthy and healthy. The need is that we know Ayurveda deeply, understand and make full use of it.
A scholar reader has written to us that Ayurveda has probably not kept up with the times. Medicines are very expensive and there is a shortage of professional doctors. This letter is very detailed and the scholar author has presented some notable issues in it. In response to this, it is requested that what does Ayurveda have to do with time and it is not a living being that tries to keep up with the times. No scripture, philosophy or literature is itself alive and conscious, so it cannot be activated by itself. It is all up to the users to use them in a proper and beneficial manner. If the thirsty does not go to the well, does not drink water, then what has happened to the well that he should run after the thirsty, walk in step with his feet and request that water is present, quench his thirst. Similarly, it is up to us to try and get success from Ayurveda or any other thing. If not, we will. Only those men who are victims of metallurgy and sexual impotence are prone to sexual diseases. Before taking nutritious and anti-emetic prescriptions or medicines, one should remove constipation by first cleaning the stomach by taking a laxative (like powder of small myrobalan) in a proper way and secondly by taking semen purification vati. The metal should be made pure, free and strong. Many times, all the diseases are destroyed only by its consumption and the patient gets well, so there is no need to take any other nutritious recipe. One big thing should always be kept in mind that to avoid sexual diseases and remain strong, it is very important to keep the mind and stomach clean, that is, to be free from disorder. It was necessary to give so much information and advice, so after presenting such a role, now let's start the discussion of 'Viryashodhan Vati'. On page 778 of the well-known Ayurvedic text 'Ras Tantrasar and Siddha Prayog Sangrah', a description of a recipe called 'Viryashodhan Vati' has been given by quoting from a book named 'Medicine Chandrodaya'. The use of this Vati is discussed in
It has been said in words – This vati purifies the contaminated components (elements) staying in Venus, quenching the heat and increases the erectile power and removes the vata outbreak and dysfunction of the spermatic cord and spermatic cord. Due to this, various disorders like diarrhoea, metal dosha, urinary diseases, weakness etc., increase in strength. gram and camphor 3 grams. Mixing all of them with Shilajit in water, 1-1 ratti tablets are prepared. If Suvarnamakshik Bhasma is mixed in place of Praval Pishti, then this recipe is especially useful in pacifying the heat. This recipe under the name of 'Viryashodhan Vati' is manufactured by Shri Krishna Gopal Ayurved Bhavan, Kaleda (Ajmer) and Vyas Pharmaceuticals, Indore etc. Medicine manufacturers which are available in the market at Ayurvedic stores, you can get it online from Amazon JC Trusted Company. Whose link is given here, you can easily call it sitting at home, if you do not get it, then contact us.
Consumption method and quantity- Its 1 or 2 tablets (vati) should be consumed with milk in the morning and evening ie twice a day. It must be consumed for at least 60 days. Any medicine should be taken only until the disorder is removed. The use of the drug should be stopped when there is health benefit.
Diagnosis- Any disease arises due to some reason or the other. Taking measures to know these causes is called Diagnosis. Due to various reasons, the sapta-dhatu of the body, which includes Venus, gets disturbed and the body becomes diseased. These reasons arise from our wrong diet and improper conduct. Some of the major causes that pollute Venus are presented here. Among the reasons causing visitor (affecting the body from outside), the main reasons are adultery, excessive female cohabitation, masturbation, contact with sexually diseased female male, prostitution etc. nija (inside body) diseasesAmong the reasons causing visitor (affecting the body from outside), the main reasons are adultery, excessive female cohabitation, masturbation, contact with sexually diseased female male, prostitution etc. The reasons that cause the disease (born inside the body) include excessive sour and sour substances, spicy and fried foods, eggs, meat, alcohol, tobacco and intoxicants - consumption of drugs and contaminants of the body's metals. The main reasons for making semen hot, thin and disordered are. In the treatment of any disease, excessive use of medicines of strong and hot nature, Poo-predominant chronic disease, gonorrhea, chronic fever, anomalous fever, being constipated for a long time, working hard in front of strong sunlight or fire for a long time, a Eating food or other substances before digesting the food eaten frequently, sleeping during the day, staying awake till late at night, being prone to anger, anxiety and stress and always having sensual thoughts etc. are also the reasons for polluting Venus. If you have got fever or gonorrhea, if you have any urinary disorder, if you have a habit of drinking hot tea frequently, if you have consumed too much red chili, if you have fever for a long time, then Venus becomes contaminated. Due to the outbreak of Vataprakop or Vata Pitta, the gastric fire becomes slow and weak, due to which gradually the body becomes weak and weak. Due to the heat in the body for a long time, the skin and marrow begin to evaporate, due to which the skin becomes dry and dark in color. Due to the effect of all these reasons and circumstances, the body becomes weak and Venus becomes weak, thin and corrupted, which leads to diseases like sleep disorders, premature ejaculation, laxity, flag-bhang (excitation and hardness in the penis) etc.
Use - By the use of Vyamishodhan Vati, these diseases are destroyed and Venus becomes strong, strong, pure, heat-free and thick. This medicine should be consumed regularly by completely discarding any of the above-mentioned reasons, otherwise it will not be beneficial. Sexual thoughts should not be done at all. Female cohabitation should also be done with a long interval. The constituent substances of this medicine are very beneficial and nutritious, so regular consumption of this medicine while following proper diet and behavior while avoiding it definitely benefits. This yoga is made ready and available in the market.
You can call it online from Amazon JC Reliable Company, whose link is given here, you can easily call it from home, if you do not get it, then contact us.https://amzn.to/38bvSuV







0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें