वेलकम यहाँ आपको आयुर्वेद से जुड़ी हर दवाई की जानकारी मिलेगी Welcome here you will get information about every medicine related to Ayurveda

लोकप्रिय पोस्ट

AMAZON

https://www.amazon.in/AQUA-PURE-Alkaline-Copper-Technology/dp/B0CQT4LSZB?_encoding=UTF8&pd_rd_w=OwkhZ&content-id=amzn1.sym.bf0c181a-1ea3-4658-bbcb-7b5029756923&pf_rd_p=bf0c181a-1ea3-4658-bbcb-7b5029756923&pf_rd_r=W1TK6REW7T2F8ENE3QKA&pd_rd_wg=6v7cu&pd_rd_r=6122cbcd-c750-46c3-9888-04d5d34e7d7a&th=1&linkCode=ll1&tag=rehan0e-21&linkId=22bf0b59c57c3c091cbba432591e1007&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

मन्मथ रस

 मन्मथ रस


घटक द्रव्य-शुद्ध पारद, शुद्ध गन्धक-४०-४० ग्राम,

भस्म २० ग्राम । शुद्ध कपूर, बंग भस्म और लौह भस्म - तीनों १०-१०

ग्राम और ताम्र भस्म ५ ग्राम । विधारा की जड़, जीरा, विदारीकन्द,

शतावरी, तालमखाना, बला कीजड़, कौंच के छिलका रहित बीज, अतीस,

जावित्री, जायफल, लौंग, भांग के बीज, अजवायन और सफेद राल-सब

निर्माण विधि-भस्मों सहित पारद व गन्धक को खरल में डाल कर इतनी घुटाई करें कि सभी मिल कर एक जान हो जाएं। विधारा की द्रव्य ३-३ ग्राम। जड़ आदि सभी द्रव्यों को अलग अलग कूट पीस कर छान कर खूब महीन चूर्ण कर लें और सभी भस्मों को मिला कर खूब घुटाई करें ताकि सभी द्रव्य मिल कर एक जान हो जाएं। अन्त में जल का छींटा मार कर

थोड़ी घुटाई करें और २-२ रत्ती की गोलियां बना कर सुखा लें। बिल्कुल

सूख जाएं तब शीशी में भर लें।


मात्रा और सेवन विधि- एक गिलास दूध खूब उबाल कर गाढ़ा करें। इसे कुनकुना गर्म रहे इतना ठण्डा करके मन्मथ रस की १-१ गोली, सुबह व रात को सोने से पहले, साथ में दिव्य रसायन वटी की १-१ गोली लें और दूध पी लें। मधुमेह या बहुमूत्र के रोगी और मोटे व्यक्ति दूध फीका लें, अन्य व्यक्ति मीठा दूध लें।

उपयोग - जैसा कि इस योग के नाम से ही प्रकट होता है, यह योग, काम शक्ति बढ़ाने वाला एक उत्तम योग है। मन्मथ नाम है कामदेव का क्योंकि काम-भावना मन को मथने वाली होती है। काम- भावना मन से ही उत्पन्न और संचालित होती है इसलिए कामदेव का एक नाम 'मनोज' (मन का ओज या मन से उत्पन्न होने वाला) भी है। इस तरह मन्मथ का मतलब हआ कामदेव और रस का मतलब आयुर्वेद शास्त्र  सर्वधातूनारस इत्यभिधीयते। ज़रारुङमृत्युनाशाय रस्यते वारसो मतः ॥

(रस रत्नसमुच्चय) के अनुसार पारद यानी पारा से है अर्थात् सोना, चांदी आदि धातुओं का भक्षण करने और बुढ़ापा, रोग व मृत्यु को दूर रखने एवं इनका भक्षण करने वाला होने से पारा को रस कहा गया है। इस प्रकार

मन्मशास' का मतलब हआ काम भावना और काम शक्ति देने वालातथा बुढ़ापा, रोग और मृत्यु को दूर रखने वाला यानी दीर्घायु करने वाला योग । ऐसे अद्भुत और अति श्रेष्ठ योग का उपयोग करने से क्या क्या लाभ होते हैं इसकी सफल सिद्ध जानकारी प्रस्तुत हैइस योग का उपयोग करें और लाभ उठाएं । यह योग नियमित सेवन करने पर

चमत्कारिक लाभ देने वाला है। स्तम्भनशक्ति की कमी यानी शीघ्रपतन होने की स्थिति समाप्त करने के लिए जो आयुर्वेदिक नुस्खे कारामद और असरकारक माने जाते हैं उनमें प्रायः अफीम का प्रयोग होता ही है। हम वाजीकारक योग में अफीम के उपयोग को पसन्द नहीं करते क्योंकि अफीम का सेवन करने से इसकी लत पड़ जाती है जिसे व्यसन (Addiction) कहते हैं। हम अपने पाठकों को अफीमची यानी अफीम या किसी भी मादक द्रव्य का आदी बनाना नहीं चाहते क्योंकि हम इस नीति के मानने वाले और प्रचारक हैं कि छोटे सुख को पाने के बाद बड़ा दुःख पाना पड़े तो ऐसे सुख को त्याग देना ही बेहतर है । बड़े सुख को पाने के लिए छोटे मोटे दुःख उठा लेना बेहतर होता है । मन्मथ रस इस दृष्टि से श्रेष्ठ और निरापद योग है क्योंकि इसमें अफीम नहीं डाली जाती फिर भी यह स्तम्भन शक्ति बढ़ा कर शीघ्रपतन की स्थिति को खत्म करने में सक्षम है। अफीम या अन्य कोई मादक द्रव्य से युक्त न होने की वजह से से कोई भी विवाहित पुरुष इस योग का सेवन बेधड़क होकर कर सकता हेकीमत जाने

महिलाएं भी इस योग को सेवन कर सकती हैं क्योंकि यह योग श्वेतप्रदर रोग (Leucorrhoea) गर्भाशय (Uterus) की कमज़ोरी, बीजकोषों, (Ovaries) की शिथिलता आदि नारी रोगों को दूर कर उन्हें स्वस्थ और गर्भधारण करने योग्य बनाता है। स्नायविक दौर्बल्य दूर करने में सक्षम होने से यह योग पुरुषों के साथ ही स्त्रियों के लिए भी सेवन योग्य है

अखबारों और पत्रिकाओं में आप गुप्त रोग विशेषज्ञों के विज्ञापन अक्सर पढ़ते ही होंगे जिनके शीर्षक बड़े आर्कषक होते हैं जैसे खोई हुई जवानी प्राप्त करें'या कि 'शादी से पहले या शादी के बाद, हमसे मिलें'या कि शेर जैसी ताक़त बेमिसाल कुव्वत प्राप्त करें' आदि। ऐसे तथाकथित गुप्त रोग विशेषज्ञों के आदि गुरु थे हकीम वीरुमल जिनका नारा था - 'तोप, तीर, तलवार का निशाना खाली जा सकता है पर हकीम वीरूमल का निशाना खाली नहीं जा सकता।' इस सदी के चौथे पांचवें दशक तक हकीम वीरूमल का खूब हल्ला रहा जो देश-विभाजन के बाद अजमेरमें आ बसे थे। हम छात्र जीवन में उनके विज्ञापन अखबारों में पढ़ा करते थे और रेडियो सिलोन पर. सुना करते थे। दर असल इसका श्रेय हकीम वीरूमल को ही दिया जाना चाहिए कि उन्होंने देशवासियों को सिर्फ यह जानकारी ही नहीं दी कि गुप्त रोग होते हैं बल्कि धड़ल्ले से खुले आम इसका प्रचार भी किया और देश भर में, टूरिंग टाकीज़ की तरह भ्रमण करके, 'चलित दवाखाना' चलाने की परम्परा शुरू की। देश के बड़े नगरों की होटलों में ठहर कर उन्होंने गुप्त रोगों के रोगियों की भारी भीड़ खींची और खूब धन कमाया। हकीम वीरूमल के पहले लोग सार्वजनिक रूप से गुप्त रोगों की चर्चा नहीं करते थे क्योंकि शायद वे जानते भी न थे कि गुप्त रोग होते हैं लेकिन आज तो नक्शा ही पलट गया है। आज हर गांव और शहर में हकीम वीरूमल की परम्परा के उत्तराधिकारी और तथाकथित स्वयंभू गुप्तरोग विशेषज्ञ मौजूद हैं। आज हालात यह है कि पत्थर उठाएं तो गुप्त रोग विशेषज्ञ का इश्तहार हाथ में आता है । यहा तक कि सार्वजनिक मूत्रालय में भी जाएं तो वहां भी किसी न किसी गुप्त रोग

विशेषज्ञ का विज्ञापन पढ़ने को मिल जाएगा कि शादी के पहले या शादी के बाद, हमसे मिलें।

अब गुप्त रोग विशेषज्ञों के विषय में चर्चा करना तो इस लेख का विषय है, नहीं प्रसंगवश इतनी चर्चा करने के बाद हम लेख के पर लौटते हैं कि मन्मथ रस का सेवन करने से नपुंसकता यानी नामर्दी, शीघ्रपतन और यौनांग की शिथिलता जैसी शिकायतें दूर होती हैं और पर्याप्त यौन-शक्ति, स्तम्भन शक्ति और यौनांग की कठोरता वाली स्थिति पुनः प्राप्त हो जाती है इसलिए किसी तथाकथित गुप्त रोग विशेषज्ञ, जो कि आज कल, ज्यादा करके अनक्वालिफाइड (Unqualified) ही होते हैं, अनधिकृत (Unaurhorised) होने से छढ्मचर (Quack) ही होते हैं, के जाल में न फंस कर निरोगधाम में प्रस्तुत की गई आहार-विहार व आचार-विचार सम्बन्धी स्वास्थ्य रक्षक जानकारी पर अमल करते हुए किसी भी आयुर्वेदिक योग का नियमित रूप से सेवन कर लाभ उठाना ही

निरापद और लाभप्रद सिद्ध होगा ।

 मन्मथ रस एक ऐसा ही श्रेष्ठ और गुणकारी वाजीकारक योग है जो विलासी लोग अति सहवास करके अपनी यौनशक्ति नष्ट कर चुके हैं और स्तम्भन शक्ति बढ़ाने तथा नपुंसकता दूर करने वाले वाजीकारक नुस्खों या किसी गुप्त रोग विशेषज्ञ की तलाश में भटकते रहते हैं उन्हें इस श्रेष्ठ वाजीकारक योग 'मन्मथ रस' का सेवन इस पूरे शीतकाल में करना चाहिए। एक कहावत है - ‘हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या?' यानी यह घोड़ा और यह मैदान, सवारी करके खुद देख लें यानी इस योग का सेवन करके

खुद इसके लाभ देख लें। 

सहवास में अति करने या अविवाहित जीवन में हस्त मैथुन करने के आदी रहने वाले युवकों को दो शिकायतों का शिकार अवश्य ही होना पड़ता है । एक तो शीघ्रपतन होना और दूसरी यौनांग में पर्याप्त उत्तेजना और कठोरता का न होना। ऐसे भी रोगी पाये जाते हैं जिनके यौनांग की उत्तेजना एवं कठोरता, अधबीच में ही, यानी वीर्यस्खलन होने से पहले ही समाप्त हो जाती है और उनका यौनांग अचानक शिथिल हो जाता है। यह स्थिति वैसी ही होती है जैसी कि टी. वी.पर कोई बढ़ियाहै जिससे यौनांग की शिथिलता दूर होती है और वीर्यवाहिनी नाड़ियों में - उचित एवं पर्याप्त रक्त संचार होने से यौनांग में पर्याप्त समय तक कठोरता और एक बना रहती है। इस रसायन के सेवन से वीर्य पुष्ट व गाढ़ा होता है जिससे स्म्भन शक्ति बढ़ती है और शीघ्रपतन की स्थिति खत्म होती है स्नायविक दौर्बल्य या मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) के कारण उत्पन्न हुई नपुंसकता को समाप्त कर, पौरुष बल व उत्साह प्रदान करने में यह योग गुणकारी सिद्ध होता है।

शीघ्र पतन के रोगियों को चाहिए कि वे एक गोली सुबह गोली रात को सहवास करने से घण्टा भर पहले दूध के साथ सेवन किया करें। इस प्रयोग से बिना किसी नुकसान के सहवास का पूरा सुख प्राप्त किया जा सकता है लेकिन एक बात याद रखें कि इस योग के बलबूते पर सहवास में अति न करें। सहवास के मामले में सौ सुनार की और एक लुहार की'वाली कहावत पर अमल करना चाहिए यानी रोज़ रोज़, बार-बार छोटे छोटे सहवास न करके सप्ताह में एक बारया पन्द्रह दिन में एक बार ही भरपूर और लम्बा सहवास करना चा

दुष्ट कामुक देखभाल संग्रह जेले पानी आधारित गुदा व्यक्तिगत स्नेहक (120ml)

Wicked Erotic Care Collection Jelly Water Based Anal Personal Lubricant (120ml)



इस नियम का नियमित रूप से पालन करने वाला वक्त से पहले बूढ़ा और निकम्मा

 नहीं होता। जिस दिन सहवास करना हो उस दिन, शाम का भोजन करने के ढाई घण्टे बाद, मन्मथ रस की एक गोली, कुनकुने मीठे (मधुमेह के रोगी फीका दूध लें) दूध के साथ ले लें और इसके एक घण्टे बाद मसालेदार बंगला पान (मीठा पत्ता) खा कर सहवास करें। वाजीकारक प्रभाव करने के अलावा मन्मथ रस का सेवन करने पर कुछ दूसरे लाभकारी प्रभाव होते हैं। २-३ माह तक नियमित रूप से सेवन करने वाले स्त्री-पुरुष का शरीर शक्तिशाली होता है, इन्द्रियां सक्षम और बलवान होती हैं, स्नायविक संस्थान को बल मिलता है जिससे शरीर में चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है, बुढ़ापा दूर रहता है, जिससे लम्बे समय तक जवानी बनी रहती है, बाल पकना, उड़ना और लम्बे न होना आदि शिकायतें दूर होती हैं, चेहरा तेजस्वी होता है और शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है जिससे शरीर रोगों के आक्रमण का मुकाबला करने में समर्थ हो जाता है और रोग ग्रस्त होने से बचा रहता है। रोग ग्रस्त होने से बचा रहना भी बहुत बड़ी बात होती है। इस योग के सेवन से धातुएं पुष्ट होती हैं जिससे शरीर स्वस्थ, फुर्तीला और बलवान बना रहता है।


 यह योग बाज़ार में इसी नाम से मिलता है। आप इसे यहाँ से ऑनलाईन बूलवा सकते हे इस लिंक से

Quantity and intake method- Boil a glass of milk and make it thick. Keep it lukewarm, cool it so much, take 1-1 tablet of Manmath juice, in the morning and before sleeping at night, along with 1-1 tablet of Divya Rasayan Vati and drink milk. Diabetic or polyuria patients and obese people should take unpasteurized milk, others should take sweet milk.


Uses - As the name of this yoga suggests, this yoga is a great yoga to increase sex power. Manmath is the name of Cupid because sex-spirit is churning to the mind. Kama-spirit originates and operates from the mind itself, hence one of the names of Kamadeva is 'Manoj' (Ooj of the mind or arising from the mind). In this way, Manmath means Cupid and Rasa means Ayurveda scripture Sarvadhatunaras Ityabhidhiyate. Zararuङmrityunasaya rasyate warso mat.


According to (Rasa Ratnasamuchaya) Parad means that mercury is from mercury, that is, because of consuming metals like gold, silver, etc. Thus


Manmashas means the yoga which gives sex feeling and sex power and keeps away old age, disease and death i.e. the yoga which gives longevity. Successfully proven information about what are the benefits of using such wonderful and excellent yoga is presented. Use and take advantage of this yoga. If you take this yoga regularly


Gives miraculous benefits. Opium is often used in Ayurvedic remedies which are considered to be effective and effective to end the condition of premature ejaculation. We do not like the use of opium in Vajikaraka yoga because consuming opium leads to its addiction, which is called addiction. We do not want to make our readers addicted to opium ie opium or any intoxicant because we are the followers and propagators of this policy that after getting small pleasures, then it is better to give up such pleasures if we have to suffer big sorrows. It is better to take small sorrows to get great happiness. Manmath Ras is the best and safest yoga from this point of view because opium is not put in it, yet it is able to eliminate the condition of premature ejaculation by increasing the power of erection. Since it is not containing opium or any other intoxicant, any married man can take this yoga without fear. know the price


Women can also take this yoga because this yoga removes female diseases like leucorrhoea, weakness of uterus, ovary, etc. Makes them healthy and conceivable. Being able to remove neurological disorders, this yoga is suitable for men as well as women.


You will often read advertisements of occultists in newspapers and magazines with catchy titles such as 'get lost youth' or 'before marriage or after marriage, visit us' or that you may attain unmatched strength like a lion. ' e.t.c. Hakim Veerumal was the first guru of such so-called occultists, whose slogan was - 'The aim of a cannon, arrow, sword can be lost, but the target of Hakim Veerumal cannot be lost.' Till the fourth and fifth decade of this century, there was a lot of ruckus of Hakim Virumal, who had settled in Ajmer after the partition of the country. We used to read his advertisements in newspapers and on Radio Ceylon during our student days. Used to hear Actually, the credit should be given to Hakim Veerumal that he not only informed the countrymen that there are secret diseases but also propagated it openly and, traveling across the country like touring talkies, 'movable dispensary' ' started the tradition of running. Staying in hotels in big cities of the country, he attracted huge crowd of patients of secret diseases and earned a lot of money. Before Hakim Virumal, people did not discuss secret diseases in public because perhaps they did not even know that there are hidden diseases, but today the map has turned. Today in every village and city there are the heirs of the tradition of Hakim Virumal and the so called self-styled gynecologist. Today the situation is such that if you pick up the stone, then the advertisement of a secret disease specialist comes in your hand. Even if you go to the public urinal, there is also some hidden disease.


You will get to read the ad of the specialist that before marriage or after marriage, meet us.


Now discussing about secret diseases is the subject of this article, not incidentally, after discussing so much, we return to the article that by consuming Manmath juice, complaints like impotence, premature ejaculation and sexual dysfunction are removed. And the condition of sufficient sexual power, erectile power and hardness of the penis is regained, so a so-called occultist, who nowadays, is more and more unqualified (Unqualified).

Manmath Rasa is one such excellent and virtuous Vajikaraka Yoga that the luxuriant people who have destroyed their sexual power by having excessive cohabitation and keep wandering in search of Vajikarak remedies or any secret disease specialist to increase erection power and remove impotence. 'Manmath Ras' should be consumed during this entire winter. There is a saying - 'What is RC to the hand bracelet and what is the Persian to the educated?' That is, this horse and this field, ride and see for yourself, that is, by consuming this yoga.


See its benefits for yourself.


Young people who are accustomed to overindulging in cohabitation or masturbating in an unmarried life must fall prey to two complaints. One is premature ejaculation and secondly there is not enough stimulation and hardness in the sex organs. There are also such patients whose sensation and stiffness of the sexual organ ends in the middle, that is, before the ejaculation, and their sexual organ becomes suddenly relaxed. This condition is the same as any good on TV, which removes the laxity of the sexual organs and due to proper and adequate blood circulation in the seminal vessels, the sexual organs remain rigid and united for a sufficient time. The use of this chemical strengthens and thickens the semen, which increases the power of ejaculation and ends the condition of premature ejaculation, by eliminating the impotence caused due to nervous debility or mental depression, this yoga is beneficial in providing virility and enthusiasm. is proved.


Patients of early ejaculation should take one tablet in the morning with milk one hour before intercourse at night. With this experiment, the complete pleasure of cohabitation can be obtained without any harm, but remember one thing that do not overdo sex on the strength of this yoga. In the case of cohabitation, the proverb of a hundred goldsmiths and one blacksmith should be followed, i.e. once a week or once in fifteen days, one should have full and long sex every day, not frequent small intercourse. Those who follow this rule regularly become old and useless


 does not happen. On the day when you want to have sex, after two and a half hours of having evening meal, take one tablet of Manmath juice, Kunkune Meethi (diabetic patients take pale milk) with milk and after one hour spicy Bangla Paan (sweet leaf) Eat and have sex. Apart from having a beneficial effect, there are some other beneficial effects of consuming Manmath juice. The body of men and women who consume it regularly for 2-3 months becomes strong, the senses are capable and strong, the nervous system gets strength, due to which the body remains agile, old age remains away, due to which long The youth remains for a long time, the complaints of hair growing, flying and not growing tall, etc. is saved from. Staying away from getting sick is also a big thing. The metals are strengthened by the consumption of this yoga, due to which the body remains healthy, agile and strong.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें